Box Office Collection: फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' का कायम है जलवा, छठे दिन कमाये इतने करोड़
बॉलीवुड (Bollywood) की मशहूर अभिनेत्री आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और अभिनेता रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) 9 सितंबर को सिनेमाघरों में लग चुकी है. जिसके बाद बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने धमाल मचा रखा है. फिल्म भले ही फिल्म क्रिटिक को कुछ खास पसंद ना आई हो, लेकिन रणबीर और आलिया की जोड़ी फैन्स को बहुत पसंद आ रही है. बीते 5 दिनों से फिल्म ने सिनेमाघरों में अपना दबदबा बना रखा है. साथ ही फिल्म ने छठे दिन भी अपना जलवा बरक़रार रखा है. अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) का डायरेक्शन भले ही लोगों को कम पसंद आया हो, लेकिन रणबीर और आलिया की जोड़ी कितनी हिट रही है. यह इस फिल्म में साफ नज़र आ रहा है.
बॉक्स ऑफिस पर कायम हैं 'ब्रह्मास्त्र' का दबदबा
पहला दिन- 36.42 करोड़ रुपये
दूसरा दिन- 42.41 करोड़ रुपये
तीसरा दिन- 45.66 करोड़ रुपये
चौथा दिन- 16.5 करोड़ रुपये
पांचवा दिन- 12.68 करोड़ रुपये
आपको बात दें कि, ब्रह्मास्त्र ने छठे दिन भी अच्छा कलेक्शन किया है. फिल्म ने छठे दिन लगभग 10.70 करोड़ रुपये की कमाई की है. अगर बात करें फिल्म के टोटल कलेक्शन की तो फिल्म ने अभी तक लगभग 164.37 करोड़ रुपये की कमाई की है. वहीं फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' का दूसरा पार्ट साल 2025 में रिलीज किया जाएगा. जिसमें दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) भी अहम किरदार में नज़र आयेंगे.
मोहम्मद आमिर
Sandhya Halchal News